कारोबारदेशप्रमुख समाचारराज्‍य

जिस बात से मोदी सरकार करती रही इनकार, उसे अंबानी ने किया स्वीकार, कहा- आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा भारत

जिस बात से मोदी सरकार करती रही इनकार, उसे अंबानी ने किया स्वीकार, कहा- आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा भारत
नई दिल्ली। 29 से 31 अक्टूबर तक अरब के रियाद शहर में आयोजित सालाना निवेश मंच ‘Future Investment Initiative’ को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा ‘हां, भारतीय अर्थव्यवस्था में थोड़ी सुस्ती जरूर है, लेकिन मैं ये मानता हूं कि ये अस्थायी है।

भारतीय अर्थव्यवस्था की बिगड़ी हालत को लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने भी माना है कि देश मंदी के दौर से गुजर रहा है। सऊदी में एक सम्मलेन में शिरकत करने पहुंचे मुकेश अंबानी ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में थोड़ी सुस्ती का दौर चल रहा है। पीएम मोदी इस कायक्रम के मुख्य वक्ता रहे।

दरअसल 29 से 31 अक्टूबर तक अरब के रियाद शहर में आयोजित सालाना निवेश मंच ‘Future Investment Initiative’ को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा ‘हां, भारतीय अर्थव्यवस्था में थोड़ी सुस्ती जरूर है, लेकिन मैं ये मानता हूं कि ये अस्थायी है। अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए पिछले कुछ महीनों में जो उपाय किए गए हैं, उनका परिणाम जल्द ही दिखाई देगा और मुझे पूरा भरोसा है कि अगले तीन महीनों में हालात सुधरेंगे।’ मुकेश के आलवा इस कार्यक्रम में देश के कई दिग्गज बिजनेसमैन भी शामिल रहे।

इसके अलावा मुकेश ने सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद, उनके बेटे प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज और पीएम मोदी का हवाला देते हुए कहा, ‘इन सबसे ऊपर ऐसा नेतृत्व है जो गति देने वाला है। दोनों देशों में ऐसा नेतृत्व है, जो पूरी दुनिया में अनूठा है।’ उन्होंने कहा कि सऊदी अरब ने पिछले 2-3 साल में जबरदस्त बदलाव देखा है।

मुकेश अंबानी ने यह भी कहा कि साल 2019 के बाद से इस बार जेडीपी में सबसे कम बढ़त देखी गई है। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के ग्रोथ रेट में पिछले पांच महीने से गिरावट देखी जा रही है। अप्रैल-जून की तिमाही में तो यह 5 फीसदी तक हो गया है, जबकि एक साल पहले 8 फीसदी था। यह साल 2013 के बाद सबसे कम बढ़त दर है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button