Uncategorized

गोपाल भार्गव बताऐं कि भाजपा विधायकों पर दर्ज अपराधिक प्रकरणों व अधिवक्ताओं की जानकारी वे शीतकालीन सत्र को लेकर क्यों मांग रहे हैं। स्पष्ट करें नेता प्रतिपक्ष ?

गोपाल भार्गव बताऐं कि भाजपा विधायकों पर दर्ज अपराधिक प्रकरणों व अधिवक्ताओं की जानकारी वे शीतकालीन सत्र को लेकर क्यों मांग रहे हैं। स्पष्ट करें नेता प्रतिपक्ष ?
बेहतर होता श्री भार्गव अतिवृष्टि व मुआवजे की जानकारी लेने के साथ अपने विधायकों को केन्द्र सरकार से मदद लेने के लिये अभियान चलाने का भी लिखते: नरेन्द्र सलूजा

भोपाल, 7 नवंबर 2019
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने पत्र क्रमांक 673/6/11/19 द्वारा अपने विधायकों को लिख कर प्रथम बिंदु में ही शीतकालीन सत्र की तैयारियों को लेकर भाजपा विधायकों से उन पर दर्ज अपराधिक प्रकरणों, अधिवक्ता का नाम व मोबाईल नम्बर, एफ आई आर की कापी आदि की जानकारी मांगी है।

श्री सलूजा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव को यह स्पष्ट करना चाहिए कि शीतकालीन सत्र के लिये यह जानकारी मांगने का क्या औचित्य है? यह जानकारी विधायकों से क्यों मांगी जा रही है, उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए। शीतकालीन सत्र व भाजपा विधायकों पर दर्ज अपराधिक प्रकरणों की जानकारी, दोनो का क्या मेल है, समक्ष से परे है।

श्री सलूजा ने कहा कि श्री भार्गव ने इस पत्र में अतिवृष्टि व मुआवजे की जानकारी तो अपने विधायकों से मांगी है। बेहतर होता कि वे अपने विधायकों से यह अपील व आग्रह भी इस पत्र के माध्यम से करते कि इस बड़ी प्राक्रतिक आपदा में केन्द्र सरकार से अभी तक कोई राहत राशि प्रदेश सरकार को नहीं मिली है। इसको लेकर सभी भाजपा विधायक अभियान चलावे व अपनी केन्द्र सरकार के समक्ष किसान हित व प्रदेश हित में इसको लेकर विरोध दर्ज करावे तो शायद उनके पत्र का सकारात्मक पक्ष सामने आता लेकिन इसकी बजाय उन्हें तो सिर्फ अपने विधायकों के ऊपर लगे अपराधिक प्रकरणों की जानकारी लेने की पता नहीं क्यों ज्यादा चिंता है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button