गुरु नानक जयंती का 550वाँ प्रकाश वर्ष मनाने के लिये समिति गठित
गुरु नानक जयंती का 550वाँ प्रकाश वर्ष मनाने के लिये समिति गठित
भोपाल। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गुरु नानक देव जी का 550वाँ प्रकाश वर्ष मनाने के लिये राज्य-स्तरीय समिति का गठन किया गया है। पूर्व में 24 एवं 25 अक्टूबर को गठित समिति को अधिक्रमित करते हुए यह नई समिति गठित की गई है। समिति में श्री नरेन्द्र सिंह सलूजा संयोजक सदस्य और प्रमुख सचिव, संस्कृति श्री पंकज राग समन्वयक होंगे।
समिति के सदस्यों में केन्द्रीय गुरुसिंह सभा मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ (इंदौर) के अध्यक्ष श्री गुरदीप सिंह भाटिया एवं सचिव श्री सुरजीत सिंह टुटेजा, उज्जैन के श्री सुरिन्दर सिंह अरोरा, गुरुसिंह सभा भोपाल के अध्यक्ष श्री परमवीर सिंह वजीर, गुरुसिंह सभा सागर के अध्यक्ष श्री सतिन्दर सिंह होरा, गुरुसिंह सभा इंदौर के महासचिव श्री जसबीर सिंह गाँधी, जबलपुर के श्री नरेन्द्र सिंह पांधे, गुरुद्वारा फूलबाग ग्वालियर के अध्यक्ष श्री गुरुचरण सिंह आजमानी, खरगोन के श्री मंजीत सिंह चावला, होशंगाबाद के श्री जसपाल भाटिया, रीवा के श्री गुरमीर सिंह मगू सरदार, श्री दिलीप राजपाल, मढ़ाताल गुरुद्वारा जबलपुर के सचिव श्री गुरुदेव सिंह रील, भोपाल के श्री तेजफुलपाल सिंह, गुरुद्वारा समिति गोविंदपुरा भोपाल के अध्यक्ष श्री सरदार मंजीत सिंह, सीधी के श्री अजीत सिंह, ग्वालियर के श्री संतोष सिंह सोहल और श्री बाबा हाकम सिंह, सागर के श्री जितेन्द्र सिंह चावला, जबलपुर के श्री डी.एस. दुग्गल, श्री गुरुप्रीत सिंह धनेश्वर और श्री गुरुप्रीत सिंह चौपड़ा को शामिल किया गया है। समिति के समन्वयक आवश्यकतानुसार अन्य विभागों के प्रमुख सचिव/सचिव को भी बैठक में आमंत्रित कर सकेंगे।