देशप्रमुख समाचारराज्य
कोरोना वायरस के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
नई दिल्ली । भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते मामलों को लेकर संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा को सोमवार से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 3 अप्रैल तक चलना था, लेकिन कोरोना के खतरे को देखते हुए इसे समय से पहले स्थगित कर दिया गया।
दोनों सदनों के सभापति ने कोरोना के कारण उत्पन्न स्थिति को देखते हुए कहा, सदन को आज (सोमवार) ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जाएगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि देश में पैदा हुई अप्रत्याशित स्थिति के मद्देनजर सदन में सभी दलों के नेताओं ने बिना चर्चा के वित्त विधेयक पारित कराने पर सहमित दी।