देशप्रमुख समाचारराज्‍यसेहत

कोरोना : केंद्र सरकार ने 2.22 करोड़ PPE किट का दिया ऑर्डर, 1.43 करोड़ PPE किट घरेलू विनिर्माता बनाएंगे

कोरोना : केंद्र सरकार ने 2.22 करोड़ PPE किट का दिया ऑर्डर, 1.43 करोड़ PPE किट घरेलू विनिर्माता बनाएंगे
नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के बढ़ते कहर की वजह से संपूर्ण देश में लॉकडाउन जारी है। वायरस से निपटन के लिए केंद्र समेत तमाम राज्यों की सरकारें हरसंभव कोशिश कर रही है। इस बीच, कोरोना से निपटने में उपयोग होने वाली पीपीई किट पर शुक्रवार को केंद्र सरकार ने बताया कि 2.22 करोड़ व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) के लिये ऑर्डर दिये गये है, जिनमें 1.43 करोड़ का निर्माण घरेलू विनिर्माता करेंगे। कोविड-19 से निपटने में इस्तेमाल होने वाले इन सुरक्षा उपकरणों का स्वेदश में ही उत्पादन करने को बढ़ावा देने की कोशिश के तहत यह कदम उठाया गया है।

देश में कोविड-19 से जुड़े विषय पर अधिकार प्राप्त समूह-3 के प्रमुख पी डी वाघेला ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में करीब 19,398 वेंटिलेटर उपब्लध हैं तथा 60,884 और वेंटिलेटर के लिये ऑर्डर दिये गये हैं, जिनमें से 59,884 घरेलू विनिर्माता बनाएंगे। उन्होंने कहा कि कुल 2.49 करोड़ एन-95/एन-99 मास्क के ऑर्डर दिये गये हैं, जिनमें 1.49 करोड़ मास्क के ऑर्डर घरेलू विनिर्माताओं को दिये गये हैं।

दवाइयों और अन्य मेडिकल उपकरणों के उत्पादन के विषय पर उन्होंने कहा, ‘‘हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (की गोलियों) का उत्पादन प्रति महीने 12.23 करोड़ से बढ़कर 30 करोड़ हो गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘4 लाख से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं, जो अभी के लिये पर्याप्त हैं। इसके अलावा, 1 लाख से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर के लिये ऑर्डर दिये गये हैं। औद्योगिक ऑक्सीजन को मेडिकल ऑक्सीजन में तब्दील किया जा रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,993 नये मामले सामने आये हैं, जिससे कुल मामले बढ़ कर 35,043 हो गये हैं। उन्होंने कहा कि 8,888 मरीज अब तक संक्रमण मुक्त हुए हैं, जो कुल मामलों का 25.37 प्रतिशत है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button