ऑस्ट्रेलिया से खेलने को तैयार है श्रीलंका
ऑस्ट्रेलिया से खेलने को तैयार है श्रीलंका
कोलंबो: पाकिस्तान को उसके घर जाकर 3-0 से हराने के बाद श्रीलंका की टीम अब ऑस्ट्रेलिया से खेलने को तैयार है. श्रीलंका ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ (Sri Lanka vs Australia) होने वाली सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें कई अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हुई है. श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया (Australia vs Sri Lanka) में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसकी शुरुआत 27 अक्टूबर से एडिलेड में होगी. श्रीलंका ने पाकिस्तान में हाल ही में हुई टी20 सीरीज में अपनी युवा टीम भेजी थी, जहां उसे जीत मिली थी.
श्रीलंका (Sri Lanka) ने पाकिस्तान में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखा है. भानुका राजपक्षा और ओशाडा फर्नांडो ने अपनी-अपनी जगहें सुरक्षित रखी हैं. राजपक्षा ने 48 गेंदों पर 77 रन बनाकर सुर्खियां बटोरी थीं. फर्नांडो ने सीरीज के अंतिम मैच में पदार्पण किया था और 48 गेंदों पर नाबाद 78 रन बनाए थे.