ऑस्ट्रेलिया की रिकॉर्ड जीत, कीवियों को ‘क्लीन स्वीप’ कर भारत आएंगे कंगारू
ऑस्ट्रेलिया की रिकॉर्ड जीत, कीवियों को ‘क्लीन स्वीप’ कर भारत आएंगे कंगारू
नई दिल्ली: साल 2019 में सबसे अधिक टेस्ट मैच जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया ने 2020 में भी जीत से शुरुआत की है. उसने साल के पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 279 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है. यह तीन मैचों की सीरीज का तीसरा व अंतिम टेस्ट मैच था. ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही सीरीज में क्लीन स्वीप किया. यह साल का पहला टेस्ट मैच भी था. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 2020 का पहली टेस्ट जीत अपने नाम कर ली है.
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में मार्नस लैबुशेन (215) के दोहरे शतक की बदौलत 454 रन बनाए हैं. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में महज 256 रन पर सिमट गई. इस तरह उसे 198 रन की बढ़त मिली. ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद डेविड वॉर्नर (111) के शतक के बदौलत दूसरी पारी दो विकेट पर 217 रन बनाकर घोषित कर दी. मार्नस लैबुशेन ने 59 और जो बर्न्स ने 40 रन बनाए.
इस तरह न्यूजीलैंड को जीत के लिए 416 रन का लक्ष्य मिला. न्यूजीलैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 47.5 ओवर में 136 रन बनाकर सिमट गई. कीवी टीम ने महज 38 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे. कॉलिन डि ग्रैंडहोम (52) और बीजे वाटलिंग (19) ने छठे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की. इन दोनों ने टीम को 100 रन के पार पहुंचाया. डि ग्रैंडहोम 107 के टीम स्कोर पर आउट हुए. बाकी बल्लेबाज 29 रन जोड़कर पैवेलियन लौट गए.