Uncategorized

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिये रोडमेप तैयार करने वेबीनार्स का आयोजन

भोपाल । आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिये प्रदेश के विकास का आगामी रोडमेप तैयार करने के लिये शुक्रवार 7 अगस्त से वेबीनार के आयोजन की श्रृंखला शुरू होगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को प्रात: 11 बजे वेबीनार का शुभारंभ करेंगे। इस वेबीनार में मध्यप्रदेश शासन के मंत्रीगण, नीति आयोग के विशेषज्ञ, शिक्षाविद, विषय विशेषज्ञ और संबंधित विभागीय अधिकारी होंगे। इसी क्रम में 8, 10 एवं 11 अगस्त को भी विभिन्न विषयों पर वेबीनार आयोजित किये जाएंगे।

सात अगस्त से प्रारंभ हो रही वेबीनार श्रृंखला में पहला वेबीनार भौतिक अद्योसंरचना सेक्टर पर होगा। इसमें नोडल अधिकारी अपर मुख्य सचिव नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन श्री आई.सी.पी. केशरी एवं नीति आयोग के सलाहकार श्री संजय शाह द्वारा प्रजेन्टेशन दिया जाएगा।

वेबीनार के द्वितीय सत्र में MAPIT/SAPS टीम और सब ग्रुप सदस्यों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी और निर्धारित विषयों जल, पर्यटन, ऊर्जा, सड़क, शहरी विकास एवं अधोसंरचना और परिवहन एवं लॉजिस्टिक विषयों पर प्रेजेन्टेशन होगा।

वेबीनार के अंतिम सत्र में मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, ग्रुप लीडर और अन्य प्रतिभागियों के मध्य समूह चर्चा के साथ प्रजेन्टेशन होगा। इसके निष्कर्ष उपरांत आगामी तीन वर्ष का रोडमेप तैयार किया जाएगा।

इस वेबीनार में मंत्री श्री गोपाल भार्गव, श्री तुलसीराम सिलावट, कुंवर विजय शाह, श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, श्री भूपेंद्र सिंह, श्री ऐदल सिंह कंषाना, श्री विश्वास सारंग, श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सुश्री उषा ठाकुर, श्री भरत सिंह कुशवाह और श्री इंदर सिंह परमार वेबीनार में भाग लेंगे।

130 विशेषज्ञ शामिल होंगे

वेबीनार के नोडल अधिकारी श्री केशरी ने बताया कि विभिन्न सत्रों में 130 विशेषज्ञ शामिल होंगे, जिनमें नीति आयोग नई दिल्ली के सीईओ श्री अमिताभ कांत, एडवाईजर (एचएसआरएंडपीपीपी) श्री सोंजोय कुमार शाह, इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फायनेंस कंपनी लिमिटेड के एमडी श्री पी.आर. जयशानर, नेशनल इंवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के सीईओ श्री सुजोय बोस, यूनीसेफ के वॉश स्पेशलिस्ट श्री पंकज माथुर, ईएंडवाय के पार्टनर श्री रामकुमार एसव्ही, ईएंडवाय के श्री अनूप नारायण, अडानी ग्रुप के सीईओ श्री के.डी. माहेश्वरी, एनएचडीसी भोपाल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अरूण कुमार मिश्रा, टूरिज्म जीओआई की डीजी श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, एफएचआरएआई वेस्टर्न रीजन के प्रेसीडेंट श्री सुमीत सुरी, एटीओआई के प्रेसीडेंट श्री स्वदेश कुमार, एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स के चैयरमेन श्री अतुल सिंह, एफआईसीसीआई के प्रतिनिधि श्री शांतनु त्रिपाठी, वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधि श्री मणि खुराना, रिन्यु पॉवर के प्रतिनिधि श्री सुमंत सिन्हा, एनटीपीसी के प्रतिनिधि श्री गुरदीप सिंह, पीडब्ल्यूसी के प्रतिनिधि श्री कामेश्वरा राव, केएफडब्ल्यू के प्रतिनिधि डॉ. क्रिस्टोफ केशलर, पीएफसी के प्रतिनिधि श्री रविन्द्र सिंह ढिल्लो, ईडीएफ के प्रतिनिधि श्री हरमनजीत नेगी, एलएंडटी चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर एलएंडी आईडीपीएल श्री शैलेष पाठक, आईएलएफएस के फारमर सेक्रेटरी, डिपार्टमेंट ऑफ फायनेंस श्री डी.के. मित्तल, एनएएचआई के मेम्बर श्री आर.के. पाण्डे, केपीएमजी के पार्टनर श्री समीर जैन, पीएनबी के सीफ मैनेजर कार्पोरेट बैंकिंग श्री अनूप कुमार सिंह, स्पॉ एंड एनआईयूए नई दिल्ली के एक्स. डायरेक्टर श्री चेतन वैद्य, सीईपीटी अहमदाबाद के एनवायरमेंट प्रो. शाश्वत बंदोपाध्याय, सीएमआर इन्फ्रा के प्रतिनिधि श्री सतीश राव, लक्ष्मी इंजीनियरिंग के प्रतिनिधि श्री रोहन मुनियार, क्रेडाई एमपी के चैयरमेन श्री वाशिक हुसैन, चैयरमेन स्पॉ नई दिल्ली आर्किटेक्ट श्री अमोक गुप्ता, स्मार्ट चिप के कंट्री हेड श्री आलोक मुखर्जी, कंकोर के सीजीएम श्री अनुपम सतपथी, अडानी इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर श्री प्रणव अडानी, अडानी लाजिस्टिक्स लिमिटेड के श्री सीईओ श्री संदीप मेहता, ओम लाजिस्टिक्स के सीईओ श्री पुनीत गुप्ता, ग्रांट थॉर्टन के कंसलटेंट श्री अजगर नकवी सहित अन्य संस्थाओं के विशेषज्ञ प्रतिनिधि शामिल होंगे।

रोडमेप तैयार करने कोर समिति गठित

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की पृष्ठभूमि में भौतिक अद्योसंरचना सेक्टर के लिये तीन वर्ष का रोडमेप तैयार करने के लिये वरिष्ठ अधिकारियों की कोर समिति गठित की गई है। श्री आई.सी.पी. केशरी, अपर मुख्य सचिव, नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन समिति के टीम लीडर होंगे।

कोर समिति के सदस्यों में प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री मलय श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव वन श्री अशोक वर्णवाल, प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री नीरज मंडलोई, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे, प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति श्री शिवशेखर शुक्ला, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीतेश व्यास, प्रबंध संचालक एम.पी. पी.एम.सी.एल. श्री आकाश त्रिपाठी, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज श्रीवास्तव, प्रबंध संचालक एम.पी.आर.डी.सी. श्री श्रीमन शुक्ला, प्रबंध संचालक जल निगम श्री तेजस्वी एस. नायक, प्रबंध संचालक पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड जबलपुर श्री किरण गोपाल, प्रबंध संचालक म.प्र. पर्यटन विकास निगम सुश्री सोनिया मीना, सचिव नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण श्री सी.एस. पवार, पी.डब्ल्यू.सी श्री राहुल रायजादा एवं ई.एण्ड वाय. सुश्री अपूर्वा सिंह है। श्री राहुल चौधरी, प्रमुख सलाहकार अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान को समिति में समन्वयक नामांकित किया गया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button