होशंगाबाद और छिंदवाड़ा में बनेंगे नये हार्टिकल्चर हब
भोपाल। होशंगाबाद तथा छिन्दवाड़ा जिले में नये हार्टिकल्चर हब की स्थापना की जाएगी। इसके लिये उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण विभाग द्वारा होशंगाबाद जिले के बाबई में 114 एकड़ भूमि तथा छिन्दवाड़ा में 100 एकड़ भूमि विकसित औद्योगिक क्षेत्र में चिन्हित की गयी है।
हार्टिकल्चर हब के लिये चयनित क्षेत्र में एक से ढ़ाई एकड़ तक साइज के औद्योगिक प्लाट नॉमिनल रेट पर ग्रीन हाउस, पॉली हाउस, खाद्य प्र-संस्करण की स्थापना के लिये उपलब्ध कराये जा रहे हैं। हब में निर्बाध विद्युत एवं जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही रोड कनेक्टिविटी, आंतरिक सड़कें, स्ट्रीट लाइट आदि के पुख्ता इंतजाम भी रहेंगे।