होटल-रिसॉर्ट के बाहर न फेकें बचा खाना : वन मंत्री श्री सिंघार

होटल-रिसॉर्ट के बाहर न फेकें बचा खाना : वन मंत्री श्री सिंघार
भोपाल। मध्यप्रदेश के वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने प्रदेश के वन क्षेत्रों से लगे हुए होटल्स और रिसॉर्टस मालिकों से कहा है कि शादी, पार्टी आदि का बचा हुआ खाना रात में परिसर में न फेंके। श्री सिंघार ने कहा कि खाने से आकर्षित होकर स्थानीय पशु और वन्य-प्राणी परिसर में आ जाते हैं। जंगलों के पास स्थित शहरों के होटल और रिसॉर्ट मालिक रात में चौकीदार की व्यवस्था अवश्य करें।

पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ को निर्देश
वन मंत्री ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) श्री राजेश श्रीवास्तव से सभी मुख्य वन संरक्षकों को इस आशय के निर्देश जारी करने को कहा है। श्री सिंघार ने कहा कि हाल ही में भोपाल के एक होटल में वन्य-प्राणी द्वारा व्यक्ति पर आक्रमण की घटना से सबक लेते हुए सुरक्षा के कदम तत्काल उठायें, जिससे प्रदेश में इस तरह की दुर्घटना की पुनरावृत्ति न हो।

Exit mobile version