दुनियादेशपर्यटनप्रमुख समाचारमनोरंजनराज्‍य

“हृदय दृश्यम” संगीत समारोह की लमुडेना (स्पेन) द्वारा स्पेनिश फोक म्यूजिक की संगीतमयी प्रस्तुति के साथ शुरुआत

 

“हृदय दृश्यम” संगीत समारोह प्रदेश को संगीत के रंगों से करेगा सरोबार – प्रमुख सचिव श्री शुक्ला
समारोह का भव्य शुभारंभ हुआ सरोद वादन से
कुशाभाऊ ठाकरे सभागार सहित रविन्द्र भवन, भारत भवन और ड्राइव इन सिनेमा में संगीतमयी हुई प्रस्तुतियाँ

 

एमपीपोस्ट, 12 मार्च 2022 ,भोपाल। “हृदय दृश्यम” संगीत समारोह मध्यप्रदेश को संगीत के रंगों से सरोबार करेगा। समाज को सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ने के उद्देश्य से इस समारोह का आयोजन किया गया है। यह बात प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति श्री शिव शेखर शुक्ला ने कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सभागार में “ह्रदय दृश्यम” संगीत समारोह के शुभारंभ अवसर पर कही। श्री शुक्ला ने कहा कि समारोह समाज के सामने प्रदेश के संगीत की विरासत को प्रदर्शित करेगा। संगीत की विरासत को ऐतिहासिक विरासत से जोड़ने के लिए बटेश्वर और मांडू में भी सांस्कृतिक प्रस्तुति की जाएगी। प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने ओमेगा रेंक कंपनी को सीएसआर का उपयोग कर संस्कृति को प्रमोट करने किए गए इस नवाचार की प्रशंसा भी की।

प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने अतिथियों और कलाकारों के साथ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। अपर प्रबंध संचालक पर्यटन बोर्ड श्रीमती शिल्पा गुप्ता, संचालक संस्कृति श्री अदिति कुमार त्रिपाठी, सीईओ जिला पंचायत श्री ऋतुराज, डायरेक्टर होटल जहांनुमा पैलेस श्री सुशील प्रकाश, प्रसिद्ध कलाकार श्री विजय घाटे, पद्मश्री डॉ. भारती बंधु, अमान अली बंगाश, श्री पूर्वायन चटर्जी, श्री सत्यजीत रे सहित बड़ी संख्या में कलाप्रेमी उपस्थित थे।

संगीत समारोह की पहली प्रस्तुति प्रसिद्ध कलाकार अमान अली बंगाश के सरोद वादन में राग “श्री” की प्रस्तुति से हुई। इसके बाद अ प्रस्तुति लमुडेना (स्पेन) द्वारा स्पेनिश फोक म्यूजिक की संगीतमयीने संगीतप्रेमियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके साथ ही भोपाल के ऐतिहासिक और कलात्मक महत्व वाले प्रतिष्ठित स्थानों भारत भवन, रवींद्र भवन, जनजातीय संग्रहालय और ड्राइव-इन सिनेमा परिसर (होटल लेक व्यू) पर भी प्रस्तुतियाँ हुई।

भारत भवन में कलाकार श्री पूर्वायन चटर्जी द्वारा सितार वादन की प्रस्तुति दी गई। साथ ही रवींद्र भवन में पद्मश्री डॉ. भारती बंधु ने मन लागो मेरो यार फकीरी में… जरा हल्के गाड़ी हांको, मेरे राम गाड़ी वाले, जरा धीरे-धीरे गाड़ी हांको, मेरे राम गाड़ी वाले…, मेरे सतगुरू ने पकड़ा हाथ भजन में लगे रे भाई…, दमा दम मस्त कलंदर…आदि सूफी गीतों एवं कबीर भजनों की सुरमयी प्रस्तुति दी। ड्राइव इन सिनेमा में पॉप सिंगर शैफाली द्वारा पॉप-रॉक म्यूजिक की प्रस्तुति दी। शैफाली ने सुबह होने न दे…, ये काली काली आँखें…,रट्टा मार…, पार्टी ऑन माय माइंड…, बदतमीज़ दिल बदतमीज़ दिल…,जैसे कई रॉक-पॉप म्यूजिक से संगीत प्रेमियों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

“हृदय दृश्यम” समारोह के दौरान कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार में जरदोजी पैटर्न डिजाईन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें एनआईडी एनआईएफटी सेज सरोजनी नायडू कॉलेज आदि महाविद्यालयों के छात्रों ने जरदोजी कला के नमूने बनाए। उत्कृष्ट पेटर्न डिजाईन बनाने वाले विद्यार्थी को 13 मार्च 2022 को ट्रायबल म्यूजियम में सम्मानित किया जाएगा। साथ ही रविंद्र भवन परिसर में स्थानीय कारीगरों द्वारा गोंड आर्ट, ज्वेलरी और जूट से बने सजावटी हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसे देखने बड़ी संख्या में कलाप्रेमी पहुँच रहे है।

समारोह में रविवार 13 मार्च को शाम 5:30 बजे जनजातीय संग्रहालय में श्री विजय घाटे द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी। इसी दिन भारत भवन में शाम 6:45 पर संतूर वादक राहुल शर्मा, रवींद्र भवन में रात 8 बजे पद्मश्री सोमा घोष एवं जोए अल्वारेस के साथ माटटियो फ्राबोनी (इटली) द्वारा फ्यूजन म्यूजिक की प्रस्तुति दी जाएगी। ड्राइव इन सिनेमा में रात 8.30 बजे लाइरन मेय्यूहास (इजराइल) द्वारा एथनिक संगीत की प्रस्तुति और ध्रुवा बैंड के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button