सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद पवार बोले- किसी के साथ सरकार बनाने पर चर्चा नहीं

सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद पवार बोले- किसी के साथ सरकार बनाने पर चर्चा नहीं
नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र में सरकार गठन के मुद्दे पर शिवसेना के साथ संभावित गठबंधन पर चर्चा के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से सोमवार शाम को मिलने पहुंचे। दोनों दलों के प्रमुखों के बीच यह बैठक करीब पचास मिनट तक चली।

उसके बाद शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि किसी के साथ सरकार बनाने की तो हमने अभी बात नहीं की, हमने तो अभी केवल महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति के बारे में ही चर्चा की है। हमने महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के साथ भी समझौता किया था, एक-दो लोग उनके भी आए हैं। पहले अपने सहयोगियों से भी बात करनी है।

गौरतलब है कि शरद पवार की सोनिया गांधी से मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा था। इससे पहले, रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की कोर कमेटी की बैठक रविवार को हुई। एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि इस बैठक के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन खत्म होना चाहिए और एक वैकल्पिक सरकार बनाया जाना चाहिए।

Exit mobile version