सीने का सामान्य दर्द दिल की गंभीर बीमारी का हो सकता है लक्षण

सीने का सामान्य दर्द दिल की गंभीर बीमारी का हो सकता है लक्षण
नई दिल्लीः बदलती जीवनशैली और खानपान की आदतों में बदलाव के चलते हार्ट अटैक के मरीजों में तेजी से इजाफा हुआ है, जिनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं. सामान्य तौर पर लोग सीने में होने वाले दर्द को बहुत ही हल्के में लेते हैं, लेकिन यह भूल जाते हैं कि यह हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है. हर साल 29 सितंबर को विश्व ह्रदय दिवस (World Heart Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को मनाने के पीछे का अहम कारण है, लोगों में दिल संबंधी बीमारियों को लेकर जागरुकता फैलाना और उन्हें बताना कि कैसे दिल का सामान्य दर्द भी लोगों के लिए कितना खतरनाक हो सकता है. तो चलिए, जानते हैं दिल की सेहत से जुड़ी अहम बातें, जो दिल को स्वस्थ रखने में मदद करती हैं.

हाल ही में हुए एक रिसर्च में सामने आया है कि लोग अक्सर ही दिल में होने वाले सामान्य दर्द को नजरअंदाज करते हैं, जिससे लोगों में दिल की सेहत से संबंधित समस्याएं बढ़ रही हैं. बिजी लाइफस्टाइल के चलते अक्सर लोग अस्पताल और चेकअप से कतराते रहते हैं. ऐसे में यह सामान्य दर्द कब बड़ी बीमारी में तब्दील हो जाता है, इसके बारे में उन्हें तब पता चलता है, जब उन्हें हार्ट अटैक या इससे बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

Exit mobile version