सीएम एमपी शिवराज सिंह चौहान और संयुक्त राष्ट्र में पर्यावरण कार्यक्रमों के पूर्व कार्यकारी निदेशक श्री एरिक सॉल्हिम ने भी किया पौध-रोपण

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री,शिवराज सिंह चौहान ने लगातार होती बारिश के बीच स्मार्ट सिटी उद्यान में पीपल, नीम, करंज और गुलमोहर के पौधे रोपे

 

मौसम चाहे जैसा हो, प्रतिदिन पौधा लगाने का क्रम जारी रहेगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री ने पीपल, नीम, करंज और गुलमोहर के पौधे लगाए
संयुक्त राष्ट्र में पर्यावरण कार्यक्रमों के पूर्व कार्यकारी निदेशक श्री एरिक सॉल्हिम ने भी किया पौध-रोपण

 

 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लगातार होती बारिश के बीच स्मार्ट सिटी उद्यान में पीपल, नीम, करंज और गुलमोहर के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मौसम चाहे जैसा हो, प्रतिदिन पौधा लगाने का क्रम जारी रहेगा। संयुक्त राष्ट्र में पर्यावरण कार्यक्रमों के कार्यकारी निदेशक रहे श्री एरिक सॉल्हिम, साऊथ अफ्रीकन टूरिज्म की हब प्रमुख सुश्री नेलिसवा नकानी तथा इंडिया टुडे ग्रुप के श्री सौरभ द्विवेदी भी पौध-रोपण में सम्मिलित हुए।

पौधों का महत्व

आज लगाया गया पीपल छायादार वृक्ष है। यह पर्यावरण शुद्ध करता है। इसका धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व है। एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है। करंज का पौधा आयुर्वेदिक चिकित्सा में महत्वपूर्ण माना गया है। इसका उपयोग धार्मिक कार्यों में भी किया जाता है। गुलमोहर को विश्व के सुंदरतम वृक्षों में से एक माना गया है। गुलमोहर की सुव्यवस्थित पत्तियों के बीच बड़े-बड़े गुच्छों में खिले फूल वृक्ष को अलग ही आकर्षण प्रदान करते हैं। यह औषधीय गुणों से भी समृद्ध है।

 

 

 

 

 

Exit mobile version