नई दिल्ली । कांग्रेस ने अर्थव्यवस्था में सुस्ती को लेकर बुधवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अब सरकार के लिए जागने और सही आंकड़ों के आधार पर कदम उठाने का समय है। पार्टी प्रवक्ता राजीव गौड़ा ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘दुनिया भर की एजेंसियां भारत की विकास दर के अनुमान को कम कर रही हैं। उन्होंने अर्थव्यवस्था संभालने की इस सरकार की क्षमता में विश्वास खो दिया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह सरकार के लिए जागने का समय है। वह असली आंकड़ों का संज्ञान लें और अर्थव्यवस्था को ठीक करें।’’