संसद में हुई धक्का-मुक्की पर राहुल गांधी बोले – हमारी आवाज दबाई जा रही है

संसद में हुई धक्का-मुक्की पर राहुल गांधी बोले – हमारी आवाज दबाई जा रही है
नई दिल्ली। लोकसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान जबरदस्त हंगामा हुआ और दो बार स्पीकर ओम बिड़ला को सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने राहुल गांधी के पीएम को लेकर दिए गए ‘डंडे वाले बयान’ को अजीबोगरीब बताने के बाद कांग्रेस के नेता हंगामा करने लग गए थे।

इसके बाद लोकसभा में धक्कामुक्की को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं। इतना ही नहीं कांग्रेस नेता उग्र रूप में सत्ताधारी पक्ष की प्रथम पंक्ति तक जा पहुंचे।

कांग्रेस के सदस्य जोरदार तरीके से विरोध कर रहे थे और कोंग्रेसी संसद मणिकम टैगोर सत्ता जवाब दे रहे हर्षवर्धन के ठीक सामने पहुंचकर हाथ दिखाकर विरोध जताने लगे। इसके बाद ओम बिड़ला को कार्यवाही स्थगित करने का निर्णय लेना पड़ा।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी पार्टी के सांसद मनिकम टैगोर का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने किसी पर हमला नहीं किया। वे वेल में जरूर गए। कैमरा देख सकते हैं। उनके उपर उल्टा हमला हुआ।

केंद्रीय हर्षवर्धन पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा – हमारी आवाज दबाई जा रही है, हमें संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा। मैंने उनसे जो सवाल किये उसका जवाब देने के बजाय दूसरी बातें कर रहे थे।

Exit mobile version