भोपाल । वाणिज्यिक कर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने जबलपुर में आयोजित बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होंने राजस्व प्राप्ति के संबंध में जिलावार चर्चा कर लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिये। श्री राठौर ने वर्ष 2020-21 के लिये मदिरा दुकानों के निष्पादन की संभावना और अतिरिक्त राजस्व प्राप्ति के संबंध में चर्चा की।
बैठक में मंत्री श्री राठौर ने जीएसटी के संबंध में चर्चा करते हुये कहा कि वित्तिय वर्ष के अन्तिम महीनों में लक्ष्य की पूर्ति करने के लिये प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि कर चोरी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के साथ ही इमानदारी से कर जमा करने वाले व्यापारियों को पूरा सहयोग दिया जाए। श्री सिंह ने सिवनी में कर चोरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने वाले अधिकारियों की सराहना की। इस दौरान विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।