विपक्ष ने राज्यसभा में अर्थव्यवस्था की स्थिति पर जतायी चिंता, गहरे आर्थिक संकट की ओर बढ़ने के प्रति किया आगाह

नई दिल्ली । राज्यसभा में कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के सदस्यों ने अर्थव्यवस्था को गति देने वाले चार कारकों (इंजन).. निवेश, औद्योगिक उत्पादन, कर्ज और निर्यात में लगातार आ रही कमी पर चिंता जताते हुए बुधवार को सरकार को आगाह किया कि वह वर्तमान आर्थिक हालात को ‘‘सुस्ती’’ या ‘‘ चक्रीय गिरावट’’ न माने क्योंकि स्थिति ‘‘गंभीर संकट’’ की ओर जा रही है।

हालांकि इन आरोपों को खारिज करते हुए सत्ता पक्ष की ओर से कहा गया कि विपक्ष को देश की अर्थव्यवस्था की धूमिल तस्वीर पेश करने से बचना चाहिए क्योंकि वर्तमान आर्थिक हालात ‘‘चक्रीय गिरावट’’ के कारण है। सरकार ने आधारभूत ढांचे के निर्माण और निवेश पर विशेष बल दिया है जिससे अर्थव्यवस्था की तस्वीर बदलने में मदद मिलेगी। देश की आर्थिक स्थिति पर अल्पकालिक चर्चा की उच्च सदन में शुरुआत करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि आज हालात ऐसे हो गये हैं कि अर्थतंत्र ‘‘चरमरा’’ रहा है और आर्थिक प्रगति ठहर गयी है।
Exit mobile version