विद्युत उपकेन्द्र जैतपुरा में हुए फाल्ट की होगी जाँच : ऊर्जा मंत्री
विद्युत उपकेन्द्र जैतपुरा में हुए फाल्ट की होगी जाँच : ऊर्जा मंत्री
भोपाल। इंदौर क्षेत्र के उपकेन्द्र जैतपुरा में 33 केव्ही के 3 फीडरों पर फाल्ट के कारण 132/33 केव्ही के 40 एमबीए और 220 केव्ही के 160 एमबीए ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण विद्युत प्रदाय बाधित हुआ है।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने उपकेन्द्र के फीडरों पर हुए फाल्ट की जाँच के आदेश दिये हैं। श्री सिंह ने बताया कि संधारण का कार्य युद्ध-स्तर पर किया जा रहा है। जल्द ही विद्युत प्रदाय सामान्य होने की उम्मीद है।
उपकेन्द्र में लगे अन्य 132/33 केव्ही के 63 एमबीए ट्रांसफार्मर का परीक्षण किया जा रहा है। वर्तमान में उपकेन्द्र पर 50 एमबीए का भार है। अत: विद्युत प्रदाय में परेशानी नहीं आएगी। मैदानी अमले द्वारा 220 केव्ही के अन्य ट्रांसफार्मर का भी परीक्षण कर विद्युत आपूर्ति की कार्यवाही की जा रही है।