भोपाल । प्रदेश में इस वर्ष विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना में उच्च अध्ययन के लिये 35 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की राशि मंजूर की जा चुकी है। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा योजना में इस वर्ष पिछड़ा वर्ग के 50 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन किया गया है। विभाग द्वारा पूर्व के वर्षों के नवीनीकरण समेत इस वर्ष की विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति के रूप में करीब 9 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मंजूर की गई है।
जिन विद्यार्थियों को विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति के लिये राशि मंजूर की गयी है, वे विद्यार्थी मुख्य रूप से कानून की पढ़ाई, मास्टर इर्न्फोमेशन ऑफ टेक्नालॉजी, मास्टर्स इन फायनेंसियल एकाउटिंग, मास्टर ऑफ एडवांस इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, एमएस केमेस्ट्री, मास्टर्स लॉयजिसटिक्स एण्ड सप्लाई चेन मैनेजमेंट, एमएससी इन्टरनेशनल फैशन मार्केटिंग, एमबीए इन्टरनेशनल बिजनेस आदि विषयों के लिये विदेश गये है। चयनित छात्र मुख्य रूप से आस्ट्रेलिया, यूके, जर्मनी, अमेरिका, नीदरलैण्ड, आदि देशों के विश्वविद्यालयों में उच्च अध्ययन के लिये गये हैं।