वन मंत्री श्री सिंघार 18 से 21 जनवरी तक धार जिले में
भोपाल, 17 जनवरी, 2020
वन मंत्री श्री उमंग सिंघार 18 से 21 जनवरी तक धार जिले के ग्रामीण अंचल का सघन दौरा करेंगे। श्री सिंघार 18 जनवरी को ग्राम कावरवा में गौशाला का उदघाटन सेंदला में निस्तार तालाब, झेगदा स्टॉप डेम, ब्राह्राण गाँव स्टॉप डेम और देदली बी में आरएमएस का भूमि-पूजन करेंगे। इसी दिन श्री सिंघार मोरीपुरा गाँव में निस्तार तालाब और पीएचई पाइपलाइन का उदघाटन भी करेंगे।
वन मंत्री 19 जनवरी को धार जिले के ग्राम बाग में सीसी रोड का भूमि-पूजन और रिसवाल में कृषि विज्ञान भवन का लोकार्पण करेंगे। श्री सिंघार ग्राम जामन्यापुरा, देवघा, घटबोरी में पुलिया निर्माण और ग्राम टकारी में सी.सी. रोड और चिकापोटी में खरंजे का भूमि-पूजन करेंगे। ग्राम देवझिरी नाला, पिपरियरपानी, घोड़ाए चितावरा, झिरपनिया, पाडलिया, अखाड़ा, घोटियादेव, झाबा और करकदा में ग्रामवासियों से मिलेंगे।
वन मंत्री श्री उमंग सिंघार 20 जनवरी को जिले के ग्राम बड़कच्छ में खरंजा, टाण्डा में पुलिस थाना, डोबनी में उप-स्वास्थ्य केन्द्र खरंजा, काटी में उप-स्वास्थ्य के केन्द्र और नरवाली में खाद्य गोदाम का भूमि-पूजन और पुलिस चौकी का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा ग्राम भडारियां, कुटेरी, पडाबाण्दा, चामझार, सिंगाचोरी, खनीअम्बा, तारसिंगा, पिपलानी, गुडा, गडरावत और बगोली में ग्रामवासियों से रू-ब-रू होंगे।
वन मंत्री श्री सिंघार 21 जनवरी को नरवाली में बिजली ग्रिड का उदघाटन करने के बाद ग्राम चिकली, फाटा खोड, फाटा मोहनपुरा और खेड़ा में ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे। श्री सिंघार शाम 4 बजे खेडली हनुमान में खरंजा और ट्रांसफार्मर का लोकार्पण करने के बाद ग्राम धयडी में पुलिया, सीसी रोड और तालाब निर्माण का भूमि-पूजन करेंगे। वे इसी दिन ग्राम चुनप्या, पुरा भुतिया, जामली, इंदिला, कोदीखोकरी, पिथनपुर और आमघाटा में स्थानीय कार्यक्रमों शामिल होने के साथ ग्रामीणों से भेंट करेंगे।