वन मंत्री श्री सिंघार ने माण्डव में देखा निर्माणाधीन तितली पार्क

वन मंत्री श्री सिंघार ने माण्डव में देखा निर्माणाधीन तितली पार्क
भोपाल। मध्यप्रदेश के वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने धार जिले के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल माण्डवगढ़ में एक करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से बनने वाले स्व. जमुनादेवी तितली पार्क का निरीक्षण किया। रानी रूपमती मार्ग पर सागर तालाब के सामने 4 हेक्टेयर क्षेत्र में तितली पार्क बनाया जा रहा है।

वन मंत्री ने निरीक्षण के दौरान पार्क में प्रदेश में पाई जाने वाली सभी और देश की विभिन्न प्रजातियों की तितलियों के लिये उनके आवास के अनुकूल सभी प्रबंध और सुविधाएँ जुटाने के निर्देश दिये।

वन मंत्री ने संभावित पर्यटन क्षेत्र के रूप में उभर रहे तारापुर गेट और मिरा की जिरात क्षेत्र का भी मुआयना किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ इस क्षेत्र में पर्यटन विकास के लिये आवश्यक व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श किया।

Exit mobile version