लंदन में बेट प्रोग्राम में शामिल हुए मंत्री डॉ. चौधरी
भोपाल। मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी लंदन में ब्रिटिश काउन्सिल द्वारा आयोजित ब्रिटिश एजुकेशनल ट्रेनिंग एण्ड टेक्निकल प्रोग्राम (बेट) में शामिल हुए। डॉ. चौधरी बेट में मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा में किये जा रहे नवाचारों की जानकारी देंगे।
प्रोगाम में विश्व के 150 देशों के स्कूल शिक्षा मंत्री भाग ले रहे हैं। इस मौके पर पीसा (प्रोग्राम फॉर इन्टरनेशनल स्टूडेंट एसेसमेंट) द्वारा साक्षरता दर और लर्निंग पद्धतियों की गुणवत्ता बढ़ाने, शिक्षा से समुदायों को जोड़ने और शिक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत परिचर्चा आयोजित की जा रही है।