राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, अमित शाह ने दी सरदार पटेल को 144वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
नयी दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह सहित अनेक नेताओं ने देश के प्रथम गृह मंत्री और लौह पुरुष कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कोविंद, शाह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने यहां पटेल चौक स्थित पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की
मोदी सरकार 2014 से पटेल की जयंती को ‘एकता दिवस’ या राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रही है। सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को गुजरात के नडियाड में हुआ था। 560 से अधिक रियासतों के भारत संघ में विलय का श्रेय देश के पहले गृह मंत्री पटेल को जाता है।
पटेल की जयंती पर देश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के केवडिया में एक विशेष समारोह में भाग ले रहे हैं। यहां पटेल की विशाल प्रतिमा लगाई गई है।