राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को दी ‘दीपावली’ की बधाई एवं शुभकामनाएं

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को दी ‘दीपावली’ की बधाई एवं शुभकामनाएं
नयी दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को अंधकार पर प्रकाश की जीत के त्योहार ‘दीपावली’ की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। श्री कोविंद ने दीपावली की पूर्व संध्या पर शनिवार को अपने बधाई संदेश में कहा, ‘‘दीपावली के शुभ अवसर पर, मैं देशवासियों और विदेश में रह रहे सभी भारतीयों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दीपावली निराशा पर आशा, बुराई पर अच्छाई और अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है। आइए इस दिन हम प्रेम, सहानुभूति और मेल-जोल का दीपक प्रज्वलित करते हुए सभी के, खासकर जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करें।’’ श्री कोविंद ने कहा, ‘‘मेरी कामना है कि इस त्योहार के माध्यम से देश के प्रत्येक घर में सुख, शांति और समृद्धि का संचार हो।’’

Exit mobile version