राष्ट्रपति कोविंद ने राज्यपालों से कहा- कोरोना प्रसार को रोकने के लिए तेज करें प्रयास

नई दिल्ली । देशभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर जारी है। इस बीच राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आज यानि शुक्रवार को राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों, उपराज्यपालों एवं प्रशासकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए बातचीत की। इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी राज्यपालों और उपराज्यपालों को नोवल कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने और प्रबंधित करने के प्रयासों में तेजी लाने की सलाह दी।

उन्होंने कोरोना संकट से निपटने के उपायों पर चर्चा की। इस वायरस के कारण देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू है। राष्ट्रपति भवन से वीडियो कान्फ्रेंस के एजेंडे में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए राज्यों में कोरोनो वायरस मामलों की स्थिति, कमजोर तबकों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ रेड क्रॉस की भूमिका और यूनियन और राज्य के प्रयासों के पूरक के तौर पर सिविल सोसायटी, स्वैच्छिक संगठनों, निजी क्षेत्र की भूमिका जैसी शामिल थी। यह 10 दिनों के भीतर राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति द्वारा किया गया दूसरा कॉन्फ्रेंस रहा।
Exit mobile version