युवाओं को रोजगार दिलाने कलेक्टर कार्यालय में हेल्प-डेस्क बनाने के निर्देश
मंत्री श्री मरकाम का उमरिया महाविद्यालय में युवाओं से सीधा संवाद
भोपाल। मध्यप्रदेश के आदिम-जाति कल्याण मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम ने अपने प्रभार के उमरिया जिले में युवाओं को रोजगार दिलाने के लिये कलेक्टर कार्यालय में हेल्प-डेस्क बनाने के निर्देश दिये हैं। श्री मरकाम गुरूवार को उमरिया के रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय में युवाओं से सीधा संवाद कर रहे थे।
मंत्री श्री मरकाम ने ग्रामीण अर्थ-व्यवस्था में मनरेगा की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए कहा कि प्रत्येक जॉब-कार्डधारी व्यक्ति को एक साल में कम से कम 100 दिन का रोजगार अवश्य मिलना चाहिये। उन्होंने ग्रामीण विकास में युवा शक्ति के योगदान को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गाँव से ऐसे 10 युवा, जो मंत्री टीम से जुड़कर गांव के लिए काम करना चाहते हों, ग्राम पंचायत के माध्यम से अपना पंजीयन करा सकते हैं। प्रभारी मंत्री ने युवाओं को हर तरह से नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई।
बालिका छात्रावास का वार्षिक कार्यक्रम
जिले के प्रभारी मंत्री श्री मरकाम ग्राम तामन्नारा में बालिका छात्रावास के वार्षिक कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने छात्राओं से कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेल-कूद की गतिविधियों से अपने व्यक्तित्व में निखार लाएं।