मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री से मुलाकात
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री हर्षवर्द्धन से नई दिल्ली में उनके कार्यालय में मुलाकात कर बुन्देलखण्ड क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से अवगत कराया और एम्स की तर्ज पर छतरपुर और दमोह में अस्पताल खोले जाने की मांग की। साथ ही सिवनी जिले में चिकित्सा सुविधाओं की बढ़ोत्तरी की दृष्टि से मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार ने मेडिकल कॉलेज खोलने के संबंध में कार्यवाही शुरू कर दी है और इस संबंध में टेण्डर भी जारी कर दिये हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस संबंध में केन्द्र से सहायता की अपेक्षा की और इसकी स्वीकृति का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आग्रह किया कि भोपाल गैस पीड़ितों के लिए बनाये गये अस्पताल को आईसीएमआर को सौंपने की बजाय भोपाल स्थित एम्स को दें ताकि चिकित्सा सुविधाओं में वृद्धि हो। साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र में शोधकार्य एम्स की देखरेख में जारी रहेंगे। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इस संबंध में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।