भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 15 अगस्त को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम भोपाल में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रात: 9 बजे मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय धुन, परेड सलामी एवं परेड निरीक्षण होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश की जनता के नाम संदेश दिया जाएगा। समारोह में मंत्रीगण उपस्थित रहेंगे। मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण दूरदर्शन मध्यप्रदेश, रीजनल न्यूज चैनल्स और सोशल मीडिया पर किया जायेगा।
भारतमाता प्रतिमा का करेंगे अनावरण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शौर्य स्मारक में भारतमाता की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान 15 अगस्त को प्रात: 8.25 बजे शौर्य स्तम्भ पर पुष्प-चक्र/पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और 8.35 बजे शौर्य स्मारक पहुँचकर भारतमाता की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस मौके पर वन्देमातरम् का गायन होगा और भारतमाता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान मूर्तिकार से भेंट भी करेंगे।