भोपाल, 13 दिसम्बर 2021
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने क्रिकेट एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड इन मध्यप्रदेश के अध्यक्ष श्री डॉ. राघवेंद्र शर्मा तथा सचिव एवं इंडियन ब्लाइंड क्रिकेट टीम के सदस्य श्री सोनू गोलकर के साथ स्मार्ट उद्यान में करंज का पौधा लगाया। संस्था 2013 से प्रदेश में ब्लाइंड क्रिकेट को प्रोत्साहित करने के लिए गतिविधियाँ संचालित कर रही हैं। संस्था के अध्यक्ष डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने बताया कि भोपाल में 19 दिसंबर से भारत-बांग्लादेश ब्लाइंड क्रिकेट सीरीज आयोजित की जा रही है। सीरीज में फेथ क्रिकेट क्लब रातीबड़ भोपाल में 20 से 26 दिसंबर तक मैच आयोजित होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान को ब्लाइंड क्रिकेट में उपयोग की जाने वाली गेंद भेंट की गई। उल्लेखनीय है कि ब्लाइंड क्रिकेट में दृष्टि बाधित खिलाड़ी ध्वनि उत्पन्न करने वाली गेंद का उपयोग करते हैं।
आज लगाया गया करंज का पौधा आयुर्वेदिक चिकित्सा में महत्वपूर्ण माना गया है। करंज के पौधे का इस्तेमाल धार्मिक कार्यों में भी किया जाता है।