मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ वानिकी सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे 22 फरवरी को
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ वानिकी सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे 22 फरवरी को
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ 22 फरवरी को भोपाल में ‘जलवायु परिवर्तन के खतरों का सामना करना’ और ‘वनों पर आश्रित समुदाय को रोजगार के साधन उपलब्ध कराने में वनों की भूमिका’ पर केन्द्रित वानिकी सम्मेलन – 2020 का शुभारंभ करेंगे। वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने बताया कि प्रशासन अकादमी में वानिकी सम्मेलन में प्रदेश संवर्ग के भारतीय वन सेवा अधिकारी भाग लेंगे। सम्मेलन में वानिकी प्रबंधन से जुड़े विषयों के साथ वानिकी द्वारा रोजगार मूलक गतिविधियों के क्रियान्वयन की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
अपर मुख्य सचिव वन श्री ए.पी. श्रीवास्तव ने वन अधिकारियों को सम्मेलन में वैज्ञानिक आधार पर विजन-टू-डिलेवरी रोड़ मैप 2020-2025 के अनुरूप अनुशंसाएँ रखने के निर्देश दिए हैं। आयोजन के पूर्व ‘वानिकी सेक्टर से अपेक्षाएँ’, ‘जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने में वानिकी का योगदान’, ‘वनाश्रितों को रोजगार’ तथा आधुनिक तकनीक का उपयोग एवं कार्य का संचालन’ विषय पर क्षेत्रीय इकाईयों में पदस्थ वन अधिकारियों के समूह बनाकर विस्तृत चर्चा कर अनुशंसाएँ प्राप्त की जाएंगी।