मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ राहत आवासों का किया वर्चुअल लोकार्पण

हितग्राहियों को कराया गृह-प्रवेश
आवास हितग्राहियों के घर पहुँचे मुख्यमंत्री, पी चाय
सोमलवाड़ा में मिनी आँगनवाड़ी की घोषणा
स्कूल भवन और सड़कों के निर्माण की दी स्वीकृति
सोमलवाड़ा में हुआ मुख्य कार्यक्रम

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ग्रामीण अधोसंरचना से गाँव की बदहाली दूर कर अर्थ-व्यवस्था को स्वावलंबी बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शनिवार को बुधनी तहसील के 40 ग्रामों में मुख्यमंत्री बाढ़ राहत आवास योजना से निर्मित्त 400 से अधिक आवासों का ग्राम सोमलवाड़ा से शुभारंभ कर हितग्राहियों को वर्चुअल गृह प्रवेश करवाया। सांसद श्री रमाकांत भार्गव भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गाँव के उत्पादों और हुनर को अर्थ-व्यवस्था से जोड़ने के लिए महिलाओं के स्व-सहायता समूह को प्रशिक्षण देने के साथ बैंक से वित्तीय मदद उपलब्ध कराई जाएगी। उत्पादों के क्लस्टर बनाकर मार्केट भी उपलब्ध करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि सोमलवाड़ा सहित अन्य सभी गाँवों में महिला स्व-सहायता समूहों को बैंक से ऋण और प्रशिक्षण की व्यवस्था करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि बुधनी के करीब 40 गाँव गत वर्ष बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए थे। इन गाँवों में मुख्यमंत्री राहत आवास योजना में 626 आवास स्वीकृत किए गए थे, जिसमें से आज 400 से अधिक आवासों का शुभारंभ कर हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया गया है। सोमलवाड़ा में हुए गृह प्रवेश कार्यक्रम से अनेकों गाँव वर्चुअली शामिल हुए। प्रत्येक आवास के लिये मुख्यमंत्री राहत के रूप में 95 हज़ार, शौचालय निर्माण के लिए 17 हज़ार और मनरेगा से 90 दिन का रोजगार भी दिया गया था।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामीणों की मांग पर सोमलवाड़ा में मिनी आंगनवाड़ी और स्कूल भवन के निर्माण के साथ नांदमेर से सोमलवाड़ा तक 6 गाँव को जोड़ने वाले मार्ग तथा पुल निर्माण की घोषणा भी की।

मुख्यमंत्री ने कराया गृह प्रवेश

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नवीन आवासों का वर्चुअल शुभारंभ कर आवास हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया। सोमलवाड़ा गाँव के हितग्राही श्री मुकेश और जगदीश के घर पहुँचकर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विधिवत गृह प्रवेश करवाया और हितग्राही के परिवारजनों के साथ चाय भी पी। इस मौके पर अन्य लाभान्वित परिवारों से संवाद भी किया। उन्होंने सोमलवाड़ा में बने आवासों की तारीफ भी की। सांसद श्री भार्गव ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।

मुख्यमंत्री बाढ़ राहत आवास योजना

बुधनी जनपद के 18 ग्रामों के 224 तथा नसरूल्लागंज जनपद पंचायत के 29 ग्रामों के 402 हितग्राहियों को बाढ़ राहत आवास स्वीकृत किये गये थे। प्रत्येक हितग्राही को 95 हजार 100 रुपये आरबीसी 6-4 से तथा मनरेगा योजना से 90 दिवस की मजदूरी राशि 17 हजार 100 रूपये इस प्रकार कुल राशि 1 लाख 12 हजार 200 रुपये प्रति हितग्राही स्वीकृत किये गये। स्वीकृत 626 आवासों में से 450 आवास पूर्ण चुके हैं और 176 प्रगतिरत हैं। सोमलवाड़ा ग्राम में 44 आवास स्वीकृत किये गये थे। ये सभी आवास पूर्ण हो चुके हैं। योजना में पशुपालकों को पशुहानि के लिये भी राहत प्रदान की गई और पशुशेड बनाकर दिये गये।


स्थानीय युवाओं को मिले उद्योगों में नियोजन :मुख्यमंत्री श्री चौहान
विकास कार्यों की बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिए निर्देश

एमपीपोस्ट, 06 , नवम्बर 2021,भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि स्थानीय युवाओं को विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में नियोजन के लिए जिला प्रशासन अपने प्रयासों में वृद्धि करें। रोजगार मेले लगाकर भी युवाओं को विभिन्न रोजगार योजनाओं से जोड़ा जाए। लघु, मध्यम और सूक्ष्म औद्योगिक इकाइयों में बेरोजगार युवाओं को जोड़ने के प्रयासों की कलेक्टर द्वारा सतत् समीक्षा भी की जाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास पर सीहोर के बुधनी क्षेत्र के विकास कार्यों पर अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बुधनी में लकड़ी के खिलौनों के व्यवसाय को प्रोत्साहित करने, लघु व्यवसायियों को लाभान्वित करने, उनके व्यवसाय की कठिनाइयों को दूर करने और अंचल में टॉय क्लस्टर के विकास के कार्य को गति देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री मनीष रस्तोगी, सचिव श्री एम. सेलवेन्द्रन, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री मनीष सिंह, सचिव सूक्ष्म, लघु, मध्यम एवं उद्ययम उद्योग और आयुक्त उद्योग श्री पी. नरहरि तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, मुद्रा योजना और स्ट्रीट वेण्डर्स योजना में लाभ दें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बेरोजगारों को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, मुद्रा योजना के साथ ही स्ट्रीट वेण्डर्स कल्याण योजना में लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पथ विक्रेताओं के आर्थिक उन्नयन के लिए उनके सर्वे का कार्य किया गया है। पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाए।

स्व-सहायता समूहों को गतिविधियों से जोड़े

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिला स्व-सहायता समूहों को विभिन्न आजीविका गतिविधियों से जोड़ा जाए। समूहों को प्रावधान के अनुसार आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाएँ।

संचार, विद्युत और सड़क सुविधाओं का विकास करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में संचार, विद्युत और सड़क सुविधाओं का विकास किया जाए। विभिन्न संचार कंपनियों के टॉवर स्थापित करने और नए विद्युत उप केन्द्र की स्थापना के लिए प्राप्त प्रस्तावों पर क्रियान्वयन की कार्यवाही की जाए। शहरी क्षेत्रों में जिस तरह वर्षाकाल में क्षतिग्रस्त सड़कों के सुधार का कार्य सतत् रूप से किया जा रहा है। उसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी कार्यों को पूर्ण करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामीण क्षेत्र में आवश्यकतानुसार वाटर टैंक निर्माण, बायपास निर्माण और सी.एम. राइज स्कूलों के प्रस्ताव, सामुदायिक भवन, नर्मदा घाट का विकास और पंचायत भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण की समीक्षा भी की।

Exit mobile version