“मास्क ही है जिंदगी” अभियान में मध्यप्रदेश में लगभग एक लाख मास्क वितरित

 

मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में चलाए जा रहे हैं “मास्क ही है जिंदगी” अभियान में 23 जनवरी तक 99 हजार 711 मास्क जरूरतमंदों को वितरित किए जा चुके हैं। यह अभियान 20 जनवरी को सभी नगरीय निकायों में एक साथ शुरू हुआ था।

नगरीय निकायों द्वारा नागरिकों को कोरोना से बचाव के संबंध में जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ की जा रही हैं। “रोको -टोको” अभियान में अभी तक 92 हजार 412 घरों में संपर्क किया जा चुका है। लगभग 2140 ऑनलाइन चर्चा आयोजित की गई हैं। मीडिया के विभिन्न माध्यमों से भी लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

774 मास्क बैंक स्थापित

अभी तक नगरीय निकायों में जन-सहयोग से 774 मास्क बैंक स्थापित किए जा चुके हैं। इनमें नागरिकों एवं विभिन्न संगठनों द्वारा 59 हजार से अधिक मास्क दान स्वरूप दिये जा चुके हैं।

Exit mobile version