मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में चलाए जा रहे “मास्क ही है जिंदगी” अभियान में 28 जनवरी तक 2 लाख 91 हजार 631 मास्क जरूरतमंदों को वितरित किए जा चुके हैं। यह अभियान 20 जनवरी को सभी नगरीय निकायों में एक साथ शुरू हुआ था।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया है कि नगरीय निकायों द्वारा नागरिकों को कोरोना से बचाव के संबंध में जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ की जा रही हैं। “रोको-टोको” अभियान में अभी तक 2 लाख 87 हजार 790 घरों में संपर्क किया जा चुका है। लगभग 4871 ऑनलाइन चर्चाएँ आयोजित की गई हैं। मीडिया के विभिन्न माध्यमों से भी लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
1724 मास्क बैंक स्थापित
नगरीय निकायों में अभी तक जन-सहयोग से 1724 मास्क बैंक स्थापित किए जा चुके हैं। इनमें नागरिकों एवं विभिन्न संगठनों द्वारा एक लाख 37 हजार 761 मास्क दान स्वरूप दिये जा चुके हैं।
28 जनवरी को 44 हजार 996 मास्क वितरित
मंत्री श्री सिंह ने बताया है कि 28 जनवरी को नगरीय निकायों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से 44 हजार 996 मास्क वितरित किये गये हैं। भोपाल संभाग के नगरीय निकायों में 4 हजार 853, चंबल में 345, ग्वालियर में 20 हजार 41, इंदौर में 3 हजार 483, जबलपुर में 2 हजार 258, नर्मदापुरम् में 2 हजार 276, सागर में 5 हजार 521, शहडोल में 142 और उज्जैन संभाग के नगरीय निकायों में 4 हजार 80 मास्क वितरित किये गये हैं।