महाराष्ट्र में 5 साल के लिए शिवसेना का ही होगा मुख्यमंत्री : संजय राउत
महाराष्ट्र में 5 साल के लिए शिवसेना का ही होगा मुख्यमंत्री : संजय राउत
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर आज तस्वीर साफ़ होने वाली है। राज्य में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस और राकांपा के बातचीत की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। दोनों पार्टियां के साथ आज मुंबई में छोटे सहयोगी दलों और शिवसेना के बीच बैठकों का दौर चलेगा। वहीं शिवसेना नेता संजय राउत का कहना है की आज सरकार बनाने का दावा करना मुश्किल है।
संजय राउत ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि तीनों दलों ने तय कर लिया है कि शिवसेना का ही मुख्यमंत्री पांच साल तक रहेगा। महाराष्ट्र को मजबूत मुख्यमंत्री मिलेगा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता, किसानों आदि की इच्छा है कि इस बार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ही बनेंगे। संजय राउत ने कहा शिवसेना को भगवान इंद्र के सिंहासन का प्रस्ताव मिले तब भी वह बीजेपी के साथ नहीं आएगी।
यह पूछे जाने पर क्या तीनों गैर बीजेपी दल शुक्रवार को राज्यपाल से मुलाकात करेंगे, इस पर राउत ने कहा, ‘‘जब राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है तो ऐसे में राज्यपाल से मुलाकात क्यों करेंगे।’’ संजय राउत ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया। ट्वीट में लिखा गया की , कभी-कभी कुछ रिश्तों से बाहर आ जाना ही अच्छा होता है। अहंकार के लिए नहीं, सवाभिमान के लिए!