मयंक अग्रवाल तोड़ सकते हैं सहवाग का रिकॉर्ड
मयंक अग्रवाल तोड़ सकते हैं सहवाग का रिकॉर्ड
नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट सीरीज अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट शनिवार (19 अक्टूबर) से खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच में भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल के पास वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने इस सीरीज में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. वे अब तक सीरीज में 330 रन बना चुके हैं, जिनमें एक दोहरा शतक और एक शतक शामिल है.
मयंक अग्रवाल मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. अगर वे तीसरे टेस्ट में 43 रन और बना लेते हैं तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (India vs South Africa) एक सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ देंगे. इसी मामले में मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें 59 रन चाहिए. अजहर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.