ममता बनर्जी का बड़ा बयान, बोलीं- केंद्र के दबाव ने ले ली कई लोगों की जान

ममता बनर्जी का बड़ा बयान, बोलीं- केंद्र के दबाव ने ले ली कई लोगों की जान
नई दिल्ली। पूर्व तृणमूल कांग्रेस के सांसद की मौत को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के दबाव ने कई लोगों की जान ले ली। एजेंसियों के इस दबाव के कारण तीन लोगों की मौत हो गई। दरअसल, बंगाली फिल्मों के मशहूर अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद तपस पॉल ( 61) का मंगलवार को का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

ममता बनर्जी ने कहा, लोगों को जेल हो रही है लेकिन केंद्रीय एजेंसियां अपनी भागीदारी साबित नहीं कर पा रही हैं या यह निष्कर्ष नहीं निकाल पा रही हैं कि उन्होंने क्या अपराध किया है। यदि कोई अपराध करता है, तो उन्हें कार्रवाई का सामना करना चाहिए। लेकिन हम अभी भी नहीं जानते हैं कि तापस पाल और अन्य लोगों ने क्या अपराध किया था।

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार के दबाव ने कई लोगों की जान ले ली। एजेंसियों के इस दबाव के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है। जिसमें सुल्तान अहमद (पूर्व टीएमसी सांसद), टीएमसी सांसद प्रसून बनर्जी की पत्नी का निधन और अब तापस पाल शामिल है। हालांकि ममता बनर्जी के इस बयान को लेकर केंद्र कि और से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है।

Exit mobile version