मप्र मंत्रिमंडल के सदस्यों ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ
मप्र मंत्रिमंडल के सदस्यों ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ
भोपाल। मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। श्री पटवारी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि प्रदेश सरकार उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और उत्कृष्टता से युवाओं का स्वर्णिम भविष्य सुनिश्चित करने के लिये कटिबद्ध है।
मंत्री श्री पटवारी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था, उच्च शिक्षा, कौशल एवं विकास गुणवत्तापूर्ण हो, जिससे बच्चों को शिक्षा के साथ रोजगार के लिये भी तैयार किया जा सके।
मंत्री श्री वर्मा द्वारा प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ
लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। श्री वर्मा ने नागरिकों का आव्हान किया है कि गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर पर्यावरण की रक्षा के लिये संकल्पित हों।
मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि जन-जागरूकता से ही भावी पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण की सौगात मिलेगी। वृक्षों की कटाई रोकने और पौधा-रोपण करने के लिये सभी की प्रतिबद्धता से ही पर्यावरण बेहतर होगा। श्री वर्मा ने इस मौके पर प्रदेश और देश की तरक्की तथा नागरिकों की खुशहाली की कामना की है।
मंत्री श्री राजपूत ने गणतंत्र दिवस पर दी शुभकामनाएँ
परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने प्रदेशवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। श्री राजपूत ने शुभकामना संदेश में नागरिकों का आव्हान किया कि यातायात नियमों का पालन करने के लिये संकल्पित हों, जिससे दुर्घटना में कमी हो। ‘सुरक्षित नागरिक-सुरक्षित देश” के सिद्धांत को अपनायें। हेलमेट और सीट-बेल्ट लगायें।
मंत्री श्री सचिन यादव ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ
किसान कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री श्री सचिन यादव ने प्रदेशवासियों को 71 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि प्रदेश अब कृषि उत्पादन के क्षेत्र में समृद्धता की ओर अग्रसर है।
मंत्री श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार कृषि को आर्थिक विकास का मुख्य आधार बनाने के लिये कृत-संकल्पित है। श्री यादव ने नागरिकों से आग्रह किया कि प्रदेश की तरक्की में समर्पित योगदान के लिये आगे आएं।
मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह और श्री कराड़ा ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ
सहकारिता, सामान्य प्रशासन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ.गोविन्द सिंह तथा जल संसाधन मंत्री श्री हुकुम सिंह कराड़ा ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। मंत्रीद्वय ने अपने शुभकामना संदेश में प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि इस राष्ट्रीय पर्व पर सब अपने गणतंत्र को सशक्त बनाये रखने का संकल्प लें। साथ ही, देश एवं प्रदेश के विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।
मंत्री श्री पांसे ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने प्रदेश के नागरिकों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। श्री पांसे ने अपने शुभकामना संदेश में पानी की बचत पर विशेष ध्यान देने के लिये नागरिकों का आव्हान किया।
मंत्री डॉ. चौधरी द्वारा गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने प्रदेश के नागरिकों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। डॉ. चौधरी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि स्कूली बच्चों को गणतंत्र के मायने समझाने के लिये राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष से प्रत्येक सप्ताह शनिवार को संविधान की आत्मा अर्थात उद्देशिका का वाचन कराने का निर्णय लिया गया है। राज्य सरकार स्कूली बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने और उनके सर्वांगीण विकास के लिये दृढ़ संकल्पित है।
मंत्री डॉ. चौधरी ने शिक्षकों से कहा कि प्रदेश को स्कूली शिक्षा में अग्रणी बनाने और नए आयाम गढ़ने के लिये आगे आयें। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि परीक्षा के समय बच्चों के साथी बनकर उनका उत्साहवर्धन करें।
मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ
महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहाकि इस गणतंत्र दिवस हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि हमारे प्रदेश की हर माँ, हर बच्चा स्वस्थ-सुपोषित रहे। प्रदेश की हर एक बेटी निर्भय होकर प्रगति करे, आगे बढ़े और आसमान की ऊँचाइयाँ छू ले। इसके लिये हम हरसंभव प्रयास करेंगे।
पर्यटन मंत्री श्री बघेल ने गणतंत्र दिवस पर्व पर दी बधाई
पर्यटन एवं नर्मदा घाटी विकास मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी है। उन्होंने अपने शुभाकामना संदेश में कहा कि गणतंत्र दिवस भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था का प्रतीक है। सभी वर्गों को यह दिन राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाना चाहिए। गणतंत्र दिवस का सम्मान राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक का सम्मान है, सम्पूर्ण राष्ट्र का सम्मान है।
मंत्री श्री बघेल ने इस अवसर पर प्रदेश की तरक्की और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की है।