मध्यप्रदेश में स्काई डाइविंग फेस्टिवल1,2 मार्च को भोपाल में और 3 से 6 मार्च तक उज्जैन

 

एमपीपोस्ट, 28 फरवरी 2022 ,भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा मंगलवार को प्रात: 11 बजे प्रदेश के पहले स्काई डाइविंग फेस्टिवल का भोपाल में शुभारंभ करेंगे। इसके पूर्व मंत्री डॉ. मिश्रा सुबह 10:45 बजे राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में फेस्टिवल की तैयारियों का जायजा भी लेंगे। पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ेगी।

मध्यरप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा स्का।ई डाईविंग फ़ेस्टिवल 1 और 2 मार्च को भोपाल में और 3 से 6 मार्च तक उज्जैन में आयोजित किया जा रहा है। पर्यटकों को 10 हजार फिट की ऊँचाई से डाइविंग कराई जायेगी। स्काई डाइविंग करने का समय सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। इच्छुक व्यक्ति booking.skyhighindia.com पर ऑनलाइन या मोबाइल नंबर 098188 90885 पर संपर्क कर बुकिंग करा सकते हैं।

Exit mobile version