मध्यप्रदेश में सांख्यिकी संकेतकों के संकलन में सुधार लाने टास्क फोर्स समिति गठित
तीन माह में देगी रिपोर्ट
मध्यप्रदेश केआर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा सांख्यिकी के संकेतकों के संकलन की व्यवस्था में सुधार लाने के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिये टास्क फोर्स समिति गठित की गई है। यह समिति अपना प्रतिवेदन अगले तीन माह में देगी।
विकास के विभिन्न संकेतकों को तय करने में प्राथमिक रूप से एकत्र किये गये सांख्यिकी आंकड़ों की शुद्धता आवश्यक है। विभाग की ओर से विशेष पहल की जा रही है कि सांख्यिकी आंकडों की शुद्धता बनी रहे, जिससे विकास के विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित निर्णय लेने में विभाग और ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाये। इस विषय पर आज यहाँ अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में आयोजित विभागीय टास्क फोर्स की पहली बैठक में विभाग को सुदृढ बनाने की रणनीति पर विचार विमर्श हुआ।
बैठक में प्रोफेसर अमिताभ कुंडु सीनियर फेलो, वर्ल्ड रिर्सोसेज इंस्टीटयूट, नई दिल्ली की अध्यक्षता में गठित टास्क फोर्स में समिति की बैठक अटल बिहारी बाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल के सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में श्री गुलशन बामरा, प्रमुख सचिव योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी, श्री अभिषेक सिंह आयुक्त एवं संयोजक आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं प्रमुख सलाहकार, राज्य नीति एवं योजना आयोग, श्री स्वतंत्र कुमार सिंह, सदस्य सचिव म.प्र. राज्य नीति तथा योजना आयोग के साथ टास्क फोर्स के सदस्यगण प्रोफेसर रवि डोलकिया, आईआईएम अहमदाबाद, सांख्यिकी विषय-विशेषज्ञ, प्रोफेसर जिमोल उन्नी, सदस्य, स्थाई समिति, आर्थिक सांख्यिकी, सांख्यिकी विषय-विशेषज्ञ, श्री अमिताभ पण्डा, पूर्व आईएसएस, कोलकाता डेटा विज्ञान विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ. दीपक सेठिया, आईआईएम इंदौर आईटी विषय वस्तु विशेषज्ञ प्रोफेसर गणेश कावड़िया, पूर्व विषय-विशेषज्ञ, डीएव्हीव्ही, इन्दौर, अर्थमीति विशेषज्ञ, श्री जे.पी. परिहार, सेवानिवृत्तत, संयुक्त संचालक, संभागीय योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय इन्दौर तथा डॉ. व्ही.एस. धपानी, संयुक्त संचालक, आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय मध्यप्रदेश ने भाग लिया।