मध्यप्रदेश में शत-प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन के लिये महाअभियानों की श्रंखला 10 नवम्बर से
23 लाख डोज लगाने का लक्ष्य
केबिनेट के सभी मंत्री अपने क्षेत्र में प्रेरक की भूमिका निभाएँ
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों से की सहभागिता की अपील
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेशवासियों को कोरोना से सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिये शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना हमारी प्राथमिकता में है। इसे पूरा करने के लिये 10 नवम्बर से कोविड टीकाकरण महाअभियान की श्रंखला शुरू की जा रही है, जिसके अंतर्गत प्रदेश में 23 लाख डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 25 दिसम्बर तक प्रदेश में सम्पूर्ण टीकाकरण हो जाये।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि अपनी एवं अपनों की रक्षा के लिये कोविड के दोनों डोज अनिवार्य रूप से लगवायें। साथ ही दूसरों को भी ऐसा करने के लिये प्रेरित करें। कोविड का टीका नहीं लगवाना स्वयं के लिये तो खतरा है ही, अपने परिजनों एवं अन्य व्यक्तियों के जीवन के साथ भी खिलवाड़ है। हम सबको मिलकर न केवल अपनी जिम्मेदारियों को निभाना होगा, बल्कि ऐसे सभी पात्र व्यक्तियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना होगी, जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज मंत्रि-परिषद की बैठक के पूर्व सभी मंत्रियों को निर्देश दिये हैं कि वे टीकाकरण महाअभियान में प्रेरक की भूमिका निभाएँ। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 10, 17 एवं 24 नवम्बर और 1 दिसम्बर को कोविड टीकाकरण महाअभियान चलाया जायेगा। इसका लक्ष्य है प्रदेश के ऐसे सभी पात्र व्यक्ति, जिन्हें कोविड के दोनों टीके नहीं लगे, उन्हें कोविड टीके के दोनों डोज लगाये जाना सुनिश्चित करना। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आगामी 25 दिसम्बर तक प्रदेश में सम्पूर्ण टीकाकरण किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। अत: सभी मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में सक्रिय भूमिका निभाएँ और स्थानीय जन-प्रतिनिधियों, ग्राम, विकासखण्ड एवं जिला-स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समूह, सामाजिक संस्थाओं, धर्मगुरुओं, कोरोना वॉलेंटियर्स, विद्यार्थियों और विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ मिलकर वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त करें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वैक्सीनेशन के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिये शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर सर्वे कर ऐसे घरों को चिन्हित किया गया है, जिनमें कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज सभी सदस्यों द्वारा नहीं लगवाये गये हैं, उन्हें टीकाकरण के लिये प्रेरित किया जायेगा। सभी के समन्वित प्रयासों से हम प्रदेश को शत-प्रतिशत टीकाकरण की श्रेणी में लाकर प्रदेशवासियों को कोरोना से सुरक्षा कवच प्रदान करेंगे।