प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने नागरिकों से दोनों डोज लगवाने की अपील की
मास्क पहनें बचें और बचायें
मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भोपाल जिले के प्रभारी एवं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने नागरिकों से 17 सितम्बर को चलाये जा रहे महा वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए सहभागिता की अपील की है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश और मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान बहुत तीव्रता के साथ चलाया जा रहा है।
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने सभी नागरिकों से अपील की है कि आईए हम सब अपने और अपने परिवार को कोविड संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीन लगवायें और यह जरूरी है कि बारी-बारी से दोनों डोज लगवायें। उन्होंने कहा कि देखने में आया है कि कुछ लोग एक ही डोज लगवा रहे है पर सही मायने में वैक्सीन के पूर्ण प्रभाव के लिए हमें दोनों ही डोज लगवाने होंगे। उन्होंने कहा कि सभी से अपील करता हूँ कि तय समय सीमा में दोनों ही डोज लगवाये। अपने परिवार को, अपने मोहल्ले, आसपास रहने वाले सभी लोगों को प्रेरित करें कि वैक्सीन के दोनों डोज लगवाकर कोरोना महामारी से बचें।