मध्यप्रदेश में दिसम्बर अंत तक 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की दोनो डोज लगाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये कोविड टीकाकरण महाअभियान संचालित किये जा रहे है। महाअभियान की श्रंखला में 24 नवम्बर को 6वां टीकाकरण महाअभियान प्रदेश में संचालित होगा। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बताया कि टीकाकरण महाअभियान-6 में ऐसे व्यक्यिों के टीकाकरण पर अधिक जोर दिया जायेगा, जिनकी दूसरी डोज ड्यू है और उन्होंने अभी तक टीका नहीं लगवाया है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने बताया कि प्रदेश में पिछले 5 कोविड टीकाकरण महाअभियान की तरह इस महाअभियान में भी जन-प्रतिनिधियों, समाज के सभी वर्गों के संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं से टीकाकरण के लिये नागरिकों को प्रेरित करने के लिए आग्रह किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के साथ महिला-बाल विकास, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, राजस्व, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को टीकाकरण से शेष रहे व्यक्तियों का टीकाकरण करवाने का दायित्व सौंपा गया है।
सभी जिलों के कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को टीकाकरण महाअभियान-6 के संबंध में जारी निर्देशों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है।