मुख्यमंत्री श्री चौहान का प्रदेश की जनता के नाम संबोधन
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के केस लगातार आ रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका सहित अन्य देशों में कोरोना के नए वेरिएंट के केस आ रहे हैं। इसके लिए हमें अभी से सावधान और सतर्क रहने की आवश्यकता है। कोरोना की तीसरी लहर नहीं आए इसके लिए हम सब मिलकर सहयोग करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज शाम कोरोना के संबंध में प्रदेश की जनता के नाम संबोधन दे रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि मैं रोज कोरोना की स्थिति की समीक्षा करता हूँ। नवम्बर माह में पॉजीटिव केसेस लगातार बढ़ रहे हैं। विशेषकर पिछले एक सप्ताह से, पॉजीटिव आने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। एक्टिव केस भी बढ़ते जा रहे हैं। विशेषकर इंदौर और भोपाल में रोज पॉजीटिव केस मिल रहे हैं। भोपाल में 29 नवम्बर को 9 पॉजीटिव केस आए थे, आज 30 नवम्बर को 14 पॉजीटिव केस आए हैं। इंदौर में भी 05 केस आए हैं। बाकी जगह भी छुटपुट केस मिल रहे हैं। पुराना अनुभव हमको बताता है कि ये केसेस फिर धीरे-धीरे लगातार फैलते और बढ़ते हैं। अफ्रीका में जो नया वेरिएंट मिला है उसने पूरी दुनिया को चितिंत कर दिया है। लगातार केस दुनिया में बढ़ रहे हैं। मैं आपसे विनम्र निवेदन करता चाहता हूँ कि बड़ी मुश्किल से हमने खुली हवा में साँस ली है। स्थिति सामान्य बनती जा रही थी। स्थिति न बिगड़े और हम तीसरी लहर को आने से रोक दें, इसके लिए अभी से सावधानी जरूरी है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं देखता हूँ कि कहीं भी आमतौर पर मास्क नहीं लगाए जा रहे हैं। जिस संकट से हम सेकेण्ड दौर में गुजरे हैं, उसकी तकलीफें हम भूले नहीं हैं। हमको सावधान रहना ही होगा। हमको कोरोना नियंत्रित करने के सारे उपायों को अपनाना होगा। सरकार सतर्क और सचेत है। मैं लगातार बैठकें करके तीसरी लहर के मुकाबले की तैयारी के निर्देश दे रहा हूँ। लेकिन आपके सहयोग से हम तीसरी लहर आने नहीं देंगे। आज स्थिति को हम नियंत्रित कर सकते हैं, इसलिए कृपया करके मास्क जरूर लगाएं। मैं सबसे अपील करता हूँ भाई-बहन, बेटे-बेटी कहीं भी निकलें मास्क जरूर लगाएं, यथासंभव भीड़ से बचें, दूरी बनाएं और हाथ स्वच्छ रखें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हम रोज कोरोना टेस्ट करना चाहते हैं, कई लोग टेस्ट कराने से इंकार करते हैं। कृपया कोविड के टेस्ट को जरूर करवाएं। क्योंकि उसीसे पता चलेगा कि अगर पॉजीटिव केस बढ़ते हैं तो पॉजीटिव लोगों को आइसोलेट करना होगा, आइसोलेशन में रखना पड़ेगा, उस घर को कंटेनमेंट किया जाएगा, इसमें सहयोग करें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सेकेण्ड डोज़ जरूर लगवाएं। मैं फिर अपील करता हूँ कि सेकेण्ड डोज़ हमारी सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। मैं सभी धर्म गुरूओं, जन-प्रतिनिधियों, राजनैतिक दलों के कार्यकताओं, समाजसेवी संगठनों, नौजवानों, बेटे-बेटियों और विद्यार्थियों से अपील करता हूँ कि आपका सहयोग तीसरी लहर को रोकने के लिए अत्यंत आवश्यक है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अभी सावधानी के तौर पर हमने स्कूलों में जाने वाले बच्चों की संख्या 50 प्रतिशत कर दी है। एक दिन में केवल 50 प्रतिशत बच्चे जाएंगे ताकि दूरी बनाकर रख सकें और वो भी माता-पिता, पालकों की अनुमति लेकर। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में आवश्यक तैयारी रहेगी। ऑक्सीजन प्लांट, दवाइयाँ, कंसन्ट्रेटर, इंजेक्शन वो सारी तैयारी हम कर रहे हैं। इसकी जरूरत न पड़े, इसमें आप आवश्यक सहयोग जरूर करें। सुरक्षा से ही हम बच सकते हैं। सावधानी अगर रखेंगे तो वो सावधानी ही हमारी सुरक्षा है, वो ही हमें बचाएगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कल 01 दिसम्बर को सबेरे 10 बजे मैं क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों के साथ संवाद कर रहा हूँ। हम अभी से तीसरी लहर न आने देने के लिए कमर कस लें। जिले, ब्लॉक, पंचायत और वार्ड की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियाँ अभी से सक्रिय होकर स्थितियों पर नजर रखें। मास्क के लिए हम आग्रह बढ़ाएंगे और हर तरह की सावधानी रखेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि आप लोगों के सहयोग से मध्यप्रदेश को हम तीसरी लहर के संकट से बचा लेंगे।