देशप्रमुख समाचारराज्‍यसेहत

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कोविड का दूसरा टीका नहीं लगवाना शर्म की बात

टीका नहीं लगवाने से हम अपने साथ परिजन और परिचितों के लिए भी खतरा बन रहे हैं
25 दिसंबर तक सभी पात्र व्यक्तियों को लगे कोविड-वैक्सीन का दूसरा डोज़
राशन दुकान सहित शासकीय कार्य से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति से दूसरे डोज़ के संबंध में हो पूछताछ
शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए टोका-टोकी जरूरी
10, 17 और 24 नवम्बर और एक दिसम्बर को टीकाकरण का महाअभियान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की कोविड टीकाकरण की समीक्षा
मुख्यमंत्री 17 दिसंबर को पुनः करेंगे कोविड टीकाकरण की विस्तृत समीक्षा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में 25 दिसम्बर तक शत-प्रतिशत पात्र लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाना सुनिश्चित किया जाए। जिन लोगों ने दूसरा डोज नहीं लगवाया है, उन्हें चिन्हित कर उनका निश्चित समय-सीमा में टीकाकरण सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि टीका नहीं लगवाना स्वयं के लिए तो खतरा है ही, परिजन और परिचितों के जीवन से खिलवाड़ भी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेशवासियों में यह भाव विकसित करना होगा कि यदि हम टीकाकरण नहीं करवाते तो हम अपनी बड़ी जिम्मेदारी से मुकर रहे हैं और यह शर्म की बात है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि टीकाकरण के लिए जागरूकता के साथ टोका-टोकी का भी अभियान चलाना होगा। शासकीय लाभ लेने तथा शासकीय कार्य से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति से दूसरा डोज़ लगवाने के संबंध में अवश्य पूछताछ की जाए। इस अभियान में पुलिस सहित राज्य सरकार के सभी विभाग सक्रिय भूमिका निभाएँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। सभी जिलों के कमिश्नर और कलेक्टर वर्चुअली सम्मिलित हुए।

टीकाकरण के लिए प्रत्येक दिन का टारगेट निर्धारित करें कलेक्टर

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि प्रत्येक जिला कलेक्टर 25 दिसम्बर तक कोरोना की दूसरी डोज़ लगाने के लिए प्रत्येक दिन का टारगेट तय कर टीकाकरण पूर्ण करें। प्रस्तुतिकरण देखने के बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिन जिलों ने योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया है, वहाँ टीकाकरण में उपलब्धि प्राप्त हुई है। प्रदेश में 10, 17 एवं 24 नवम्बर तथा एक दिसम्बर को टीकाकरण महाअभियान संचालित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 17 दिसम्बर को पुन: टीकाकरण की स्थिति की जिलावार सघन समीक्षा की जाएगी।

टीकाकरण अभियान को औपचारिकता न समझें

मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस ने कहा कि टीकाकरण अभियान को औपचारिकता नहीं समझा जाए। मात्र निर्देश जारी करना पर्याप्त नहीं है। निर्देशों के क्रियान्वयन के प्रत्येक बिन्दु पर राज्य सरकार द्वारा समीक्षा की जाएगी।

जिन घरों में सभी पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण नहीं हुआ है, उन घरों को चिन्हित करें

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान ने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने कर्मचारियों तथा उनके परिवारों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घर का सर्वे किया जाए। जिन परिवारों के पात्र सदस्यों का शत-प्रतिशत टीकाकरण नहीं हुआ है, उन घरों को चिन्हित किया जाए। एन.सी.सी, स्काउट-गाइड का सहयोग लें और “मैं हूँ वॉलेंटियर” अभियान प्रत्येक स्तर पर संचालित किया जाए। ग्राम, विकासखण्ड तथा जिला स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी और जन-प्रतिनिधियों को टीकाकरण गतिविधियों से जोड़ा जाए। सूचना, शिक्षा और संचार के नवाचारी अभियान चलाकर टीकाकरण के लिए वातावरण बनाया जाए।

कर्मचारियों और उनके परिवार के पात्र सदस्यों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए

बैठक में निर्देश दिए गए कि टीकाकरण में सभी शिक्षकों, आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, स्व-सहायता समूह और मनरेगा के सदस्यों, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी, कोटवार, राशन दुकान संचालक और वन समिति के सदस्य, वन विभाग के कर्मचारी आदि तथा उनके परिवारों के पात्र सदस्यों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा विभाग अपने शिक्षकों, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों के माध्यम से टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान संचालित करें। आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, गर्भवती तथा धात्री महिलाओं के टीकाकरण में आवश्यक सहयोग उपलब्ध करवाएँ। जिन परिवारों में टीकाकरण को टालने की प्रवृत्ति है, उन्हें चिन्हित कर टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाए। कृषि विभाग का मैदानी अमला टीकाकरण में स्वास्थ्य विभाग को सहयोग प्रदान करें। साथ ही उद्योग तथा लोक निर्माण विभाग को विभिन्न उद्योगों और निर्माण कार्यों में लगे सभी श्रमिकों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।

इंडेक्स रैंकिंग में दतिया, उमरिया, मुरैना, बालाघाट और छिंदवाड़ा आगे

बताया गया कि अक्टूबर माह में टीकाकरण की गति कम रही है। प्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए पात्र 5 करोड़ 49 लाख 50 हजार जनसंख्या में से 4 करोड़ 99 लाख 30 हजार लोगों को प्रथम डोज़ लगाई जा चुकी है। दूसरी डोज़ मात्र 2 करोड़ 11 लाख 40 हजार लोगों को लगी है। प्रथम और द्वितीय डोज़ लगाने में राज्य स्तर पर की गई इण्डेक्स रैंकिंग में दतिया, उमरिया, मुरैना, बालाघाट और छिंदवाड़ा बेहतर स्थिति में हैं। भोपाल और इंदौर दूसरी डोज़ में लंबित संख्या अधिक होने के कारण पिछड़े हैं।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव कृषि श्री अजीत केसरी, प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य श्रीमती पल्लवी जैन गोविल, आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button