मध्यप्रदेश का विदिशा मेडिकल कॉलेज मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

इलाज के सभी प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे
आवश्यक उपकरणों एवं स्टॉफ की पूर्ति शीघ्र की जाएगी

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विदिशा मेडिकल कॉलेज मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। मेडिकल कॉलेज में सभी सुविधाएँ जुटाने के लिए हरसंभव प्रयास‍किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज विदिशा में मीडिया से चर्चा करते हुए यह बात कही।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में एक माह में सीटी स्केन मशीन और दो माह के भीतर एमआरआई मशीन स्थापित की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में कुल 132 फेकल्टी में से 73 पदस्थ है। शेष पदों की पदस्थापना का कार्य भी शीघ्र पूरा किया जाएगा।

मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों से संवाद भी किया। उन्होंने कॉलेज में कोविड इलाज के लिए किए गए प्रबंधों की भी जानकारी ली।

मेडिकल कॉलेज विदिशा के लिए बड़ी सौगात

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेडिकल कॉलेज विदिशा के लिए एक बड़ी सौगात है। हमारा लक्ष्य सम्पूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना है, जिससे ताकि इलाज के लिए मरीजों को जिले से बाहर रेफर न करना पड़े। उन्होंने कहा कि भव्य इमारत में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएँ नवीन स्वरूप में मिलेगी। अभी आपरेशन थियेटर संचालित होने लगे हैं, वे पूरी क्षमता के साथ क्रियाशील हो, इसके लिए चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

पौध-रोपण

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कॉलेज परिसर में बरगद (वटवृक्ष) का पौधा रोपा।

श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा में सपत्नीक श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर में पहुँचकर पूजा-अर्चना भी की।

Exit mobile version