मजबूत गाँव ही बना सकते हैं मजबूत मध्यप्रदेश : मंत्री श्री पटेल
भोपाल। मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने प्रदेश के स्थापना दिवस पर पंच-सरपंच, सचिवों और पंचायत प्रतिनिधियों को पत्र भेजकर बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। श्री पटेल ने कहा है कि मजबूत गाँव ही मजबूत मध्यप्रदेश बना सकते हैं। उन्होंने आग्रह किया है हम विचार करें कि पिछले छह दशकों की विकास यात्रा में ग्रामीण मध्य प्रदेश में कौन-कौन सी कमियाँ रह गई थीं। उन्हें तत्काल दूर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंचायतें विकास की सुनियोजित प्लानिंग करें।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि विकास के कामों के लिए ग्राम, जनपद और जिला पंचायतेँ सक्षम हैं। गाँवों के विकास की योजनाओं और कार्यक्रमों को क्रियान्वित करने में ऐसी कोई अड़चन नहीं ,है जो दूर नहीं की जा सकती । श्री पटेल ने कहा कि राज्य सरकार पंचायतों को सक्षम बनाने की दिशा में निरंतर काम कर रही है। उन्होंने पंचायतों से कहा कि जो अधिकार आपको मिले हैं, उनका जनहित में भरपूर उपयोग करें।