मंत्री श्री हर्ष यादव ने हितग्राहियों को वितरित किये 85 लाख रूपये के हितलाभ

मंत्री श्री हर्ष यादव ने हितग्राहियों को वितरित किये 85 लाख रूपये के हितलाभ
भोपाल। मध्यप्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग तथा नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हर्ष यादव ने रायसेन जिले के प्रतापगढ़ में आयोजित ‘आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम में हितग्राहियों को 85 लाख रूपये से अधिक के हितलाभ वितरित किये। श्री यादव ने विभिन्न योजनाओं में जरूरतमंदों को सीधे लाभान्वित करते हुए आग्रह किया कि अपने क्षेत्र के अन्य पात्र नागरिकों को योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिये सभी प्रयास करें।

आज मंत्री श्री यादव ने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत 15 समूहों की 165 महिला हितग्राहियों को 12 लाख 65 हजार के हितलाभ प्रदान किये। सूरज धारा योजना, अन्नपूर्णा योजना, विद्युत पंप वितरण योजना, उज्जवला योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना और स्वरोजगार योजना में भी हितग्राही लाभान्वित किये गये। मंत्री श्री यादव ने ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ को सरकार और जनता के बीच की दूरी कम करने का महत्वपूर्ण माध्यम बताया। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के नेतृत्व में आदिवासी अंचलों में विकास की गति तेज की गयी है। आदिवासी परिवार में शिशु के जन्म पर 50 किलो अनाज और किसी सदस्य की मृत्यु हो जाने पर 100 किलो अनाज दिये जाने से जरूरतमंद वर्ग को बड़ी राहत मिली है। कलेक्टर रायसेन सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Exit mobile version