मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने की “नमस्ते ओरछा महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा
भोपाल। मध्यप्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने निवाड़ी जिले के सुप्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल ओरछा में मार्च माह में आयोजित किये जा रहे ‘नमस्ते ओरछा” महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने महोत्सव के अंतर्गत की जा रही तैयारियों के सिलसिले में संबंधित अधिकारियों से विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि ‘नमस्ते ओरछा” महोत्सव के आयोजन को भव्य एवं गरिमामय स्वरूप देने के लिये सभी जरूरी व्यवस्थाएँ समय पर सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पर्यटक व्यवस्थाओं से संतुष्ट रहें, उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत पेश न आये। इसके लिये सभी इंतजाम चाक-चौबंद होने चाहिये। श्री वर्मा ने बताया कि हमारी कोशिश है कि महोत्सव का आनंद लेने आये दर्शक वापस जाते समय मधुर स्मृति साथ लेकर जायें।
मंत्री श्री वर्मा ने लोक निर्माण सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को ताकीद की कि वे पूरे मन से तैयारियों में जुट जायें। आयोजन को सफल बनाने में अपना सक्रिय योगदान दें। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।