मंत्री श्री यादव द्वारा विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन
भोपाल। मध्यप्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन तथा नवकरणीय उर्जा मंत्री श्री हर्ष यादव ने रविवार को सागर जिले की देवरी एवं केसली तहसील में विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा कि सागर में जल्दी सोलर प्लांट लगने का कार्य प्रारंभ होगा।
मंत्री श्री यादव ने ग्राम दुधवारा एवं जौलनपुर में 40 लाख रूपये लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया। देवरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वनांचल के ग्राम धवई में 17.14 लाख रुपये लागत के नवीन माध्यमिक शाला भवन का भूमि-पूजन किया। श्री यादव ग्राम सहजपुर, ग्राम दिलहरी एवं ग्राम पंचायत खजूरिया में भूमिपूजन, लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आने वाला समय किसानों का समय होगा। सरकार ने बीते साल से ऐसी अभिनव योजनाएँ बनाई हैं, जिनका आने वाले वर्षों में किसानों के साथ हर वर्ग के हर व्यक्ति को लाभ मिलेगा।